बिहार में कोरोना का कहर जारी है । सूबे में कोरोना के 3992 नए मरीज मिले हैं । जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गयी। हालात ये है कि 17 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इस बीच नीतीश सरकार ने कोरोना मरीजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब कोरोना की जांच के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा भी लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी।
कहां कहां 100 से ज्यादा मरीज मिले
बिहार के 17 जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 542 संक्रमित मिले। जबकि ,बेगूसराय में 210,सीवान में 160, बक्सर में 131, पूर्वी चंपारण में 139,भोजपुर में 119, गोपालगंज में 102, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, रोहतास में 131, समस्तीपुर में 147, सारण में 111, अररिया में 106 और पश्चिमी चंपारण में 102 नए संक्रमित मिले।
और कहां कितने मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बाँका में 59, भागलपुर में 91, दरभंगा में 41, गया में 96, जमुई में 17, जहानाबाद में 46, कैमूर में 58, खगड़िया में 44, किशनगंज में 70, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 72, मुंगेर में 64, नवादा में 27, पूर्णिया में 99, सहरसा में 86, शेखपुरा में 89, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 96, सुपौल में 89 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
कोरोना जांच के लिए एंबुलेंस
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच को लेकर उच्च जोखिम वाले लोगों को एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला या पूर्व से किसी गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना जांच को लेकर संबंधित जिले के टोल फ्री नम्बर पर सूचना दी सकती है। ब इन मरीजों को अस्पताल आकर कोरोना की जांच कराने की जरूरत नहीं है। बल्कि इनकी जांच के लिए एम्बुलेंस से जांच टीम उनके घर जाकर कोरोना के सैम्पल लेकर एंटीजन किट से जांच करेगी।