बिहार में रविवार को कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। 1266 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यह एक दिन में मिले कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 8 जुलाई को सर्वाधिक 749 मरीज मिले थे। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 305 पहुंच गई है।
7 और लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 7 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 125 हो गया है. इस हफ्ते बिहार में 35 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल सूबे में मरने वालों का औसत 0.76% है.
कब कितने लोगों की मौत
6 जुलाई- 7 लोगों की मौत
7 जुलाई – 1 की मौत
8 जुलाई- 2 लोगों की मौत
9 जुलाई – 9 लोगों की मौत
10 जुलाई – 2 लोगों की मौत
11 जुलाई -7 लोगों की मौत
12 जुलाई – 7 लोगों की मौत
किस जिले कितने नए मरीज मिले
जिले नए केस
अररिया – 14
अरवल- 11
औरंगाबाद- 21
बांका- 4
बेगूसराय- 76
भागलपुर- 81
भोजपुर- 40
बक्सर- 27
पूर्वी चंपारण- 13
गया- 34
गोपालगंज- 22
जमुई- 9
जहानाबाद- 14
कटिहार- 46
खगड़िया- 11
लखीसराय- 29
मधेपुरा- 6
मधुबनी- 6
मुंगेर- 61
मुजफ्फरपुर- 72
नालंदा- 78
नवादा- 76
पटना- 177
पूर्णिया- 7
रोहतास- 29
सहरसा- 5
समस्तीपुर- 24
सारण- 47
शेखपुरा- 11
शिवहर- 3
सीतामढ़ी- 13
सीवान- 98
सुपौल- 10
वैशाली- 36
पश्चिमी चंपारण- 54