बिहारशरीफ से टाटा जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनभर लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा रांची के पास बुंडू में हुआ है । जब राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 पर सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया है
तीन की मौत, दर्जन भर घायल
बतााया जा रहा है कि हादसा तड़के करीब तीन बजे के आसपास हुआ है । जब रांची के बुंडू के पास एनएच-33 मार्ग पर आस्था होटल के पास बस ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गई । मरने वालों में मानगो टाटा की बच्ची कशिश साहू और दो अन्य शामिल हैं। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस बिहार शरीफ से टाटा जा रही थी।
बस के परख्चे उड़े
बस और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मृत बच्ची कशिश के पांच परिजन शामिल हैं। इसमें सपना दास साहू, रूही साहू, आदित्य साहू और अंश साहू शामिल हैं। इसके अलावा बसंती देवी, सुहानी कुमारी, समीरा देवी, छोटी कुमारी सहित अन्य शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पहुंची बुंडू पुलिस ने सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया। यहां से गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को रिम्स में इलाज के लिए भिजवा दिया। रास्ते में ही कशिश कुमारी की मौत हो गयी थी।
मृतकों के नाम
कशिश कुमारी
दो अन्य
घायलों के नाम
सपना दास साहू
रूही साहू
आदित्य साहू
अंश साहू
बसंती देवी
सुहानी कुमारी
समीरा देवी
छोटी कुमारी