बिहार में कोरोना का कहर.. MLC की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप

0

बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की वजह से बीजेपी के एमएलसी की मौत हो गई है. एमएलसी की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

बीजेपी के MLC की मौत
बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. सुनील सिंह की तबीयत पिछले दिनों खराब थी. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एमएलसी सुनील सिंह के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना एम्स में एडमिट कराया गया था. जहां उनकी स्थिति खराब थी.

दरभंगा से चुनकर आए थे सुनील सिंह
सुनील सिंह बीजेपी के विधान पार्षद थे. वे स्थानीय निकाय क्षेत्र दरभंगा से चुनकर विधान परिषद पहुंचे थे. विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत के बाद बिहार के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
.एमएलसी की मौत पर सीएम नीतीश ने शोक जताया है.अपनी शोक संवेदना में सीएम नीतीश ने कहा कि एक बेहतर राजनेता को हमने खो दिया. सीएम ने तत्काल विधान पार्षद के बेटे से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लिखा कि ‘दरभंगा से विधान पार्षद श्री सुनील सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अत्यंत मर्माहत हूँ | ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस घड़ी में परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने का संबल प्रदान करें!’

नीरज कुमार ने बड़ी क्षति बताया
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने लिखा कि ‘बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह का निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।’

मदन मोहन झा ने भी दुख जताया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘बीजेपी के विधान पार्षद श्री सुनील कुमार सिंह जी के निधन की ख़बर सुन कर मन बहुत दुखी है । हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग थी पर उनसे मेरे पूरे परिवार का संबंध व्यक्तिगत था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति”

अब तक कई नेता कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि बिहार में इसके पहले भी कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कई विधायकों को कोरोना हो चुका है और राज्य सरकार के मंत्री तक भी संक्रमित पाए गए हैं. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब वह स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा नीतीश कैबिनेट के मंत्री विनोद सिंह और बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू के कई विधायक के संक्रमित पाए गए हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

DSP साहब का हो गया डिमोशन.. DSP से बन गए इंस्पेक्टर.. जानिए पूरा मामला

जब से विनय कुमार ने बिहार पुलिस की कमान संभाली है। यानि जब से IPS विनय कुमार DGP बने हैं। …