नालंदा जिला के पंचायतों में मुखिया समेत 136 खाली पदों के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है.. बिहार राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है .. जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.. आपको पूरा डिटेल बताएंगे कि नालंदा जिला के किस प्रखंड के किस पंचायत में चुनाव होना है।
कब होगा उपचुनाव
नालंदा जिला के 20 प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में उपचुनाव के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. पंचायत उपचुनाव के लिए 25 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
कब करना होगा नॉमिनेशन
इसके लिए प्रत्याशियों को अपना नॉमिनेशन 3 मई से 9 मई के बीच दिन के 11:00 बजे से दोपहर बाद 4:00 बजे तक करना होगा.. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 12 मई होगी..
कब तक नाम वापसी
अगर कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो वे 15 मई तक नाम वापसी कर सकते हैं। नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और प्रतीक का आवंटन 15 मई को 4:00 बजे के बाद किया जाएगा.
कब होगी मतगणना
पंचायत उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 27 मई को होगी.. यानि 27 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
कहां-कहां मुखिया के लिए चुनाव
नालंदा जिला के चार पंचायतों में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होने हैं.. जिसके लिए 25 मई को मतदान होगा.. जिन चार पंचायतों में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होने हैं.. इस्लामपुर प्रखंड का बरदाहा पंचायत, बिहार शरीफ प्रखंड का पचौरी पंचायत, थरथरी प्रखंड का जैतपुर पंचायत और चंडी की बेलछी पंचायत शामिल है ।
कहां कहां पंचायत समिति का चुनाव
इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के लिए भी उपचुनाव होना है.. पंचायत समिति सदस्य के लिए सरमेरा प्रखंड के चेरो पंचायत और हिलसा प्रखंड के अकबरपुर पश्चिमी-17 में उपचुनाव होना है. वहीं सरपंच पद के लिए हरनौत की नेहुसा पंचायत में उपचुनाव होना है.
और कहां कहां उपचुनाव
इसके अलावा ग्राम कचहरी में पंच पद के लिए उपचुनाव होने हैं।
अस्थवां प्रखंड
अंन्दी (13), सारे (6), कोनन्द (12,13), नोआवां (4, 5), गिलानी (2), डुमरावां (4, 7), कैला (5,11)
सरमेरा प्रखंड
मलावां (1, 5, 13), केनार (5), धनुकी (7, 9, 14), हुसैना (13)
इस्लामपुर प्रखंड
इचहोस (7), धोबडीह (10), ढेकवाहा (9), आत्मा (8), कोचरा (1)
बेन प्रखंड
मैजरा (9), खैरा (13)
करायपरसुराय प्रखंड
साँध (9),मकरौता (8)
नगरनौसा प्रखंड
कैला (3), नगरनौसा (13), कैला (9)
राजगीर प्रखंड
मेयार (6), गोरौर (12), पथरौरा (3),बरनौसा (6)
कतरीसराय प्रखंड
कतरी (2), बिलारी (11)
बिहार शरीफ प्रखंड
बियावानी (4), डुमरावां (5), पचौरी (8), मेंघी नगमा (3, 8, 13) कोरई (4, 8, 9, 14), सकरौल (1, 2, 4, 5), तुंगी (14, 15), नकटपुरा (1, 11, 12, 17), तियूरी (3, 8), पावा (8), हरगावां (15), परोहा (3), सरबहदी (5, 6, 12), कोरई (2), छबीला पुर (1, 2),
नूरसराय प्रखंड
चरुईपर (2, 4, 12), दरुआरा (12, 13, 15), नीरपुर (1, 5) , मुजफ्फरपुर (10), बराखुर्द (7), बराड़ा (2, 11, 12, 15), जगदीशपुर तियारी (8),जगदीशपुर तियारी (12)
थरथरी प्रखंड
अमेरा (12), अस्ता (3), छरियारी बुजुर्ग (3)
रहुई प्रखंड
दोसुत (12), सुपासंग (15, 16), उतरनावाँ (7, 11), मई फरीदा (6),पेशौर (10) और बरान्दी (1)
गिरियक प्रखंड
चोरसुआ (3), गाजीपुर (1), घोसरावाँ (13)
हरनौत प्रखंड
बराह (14), नेहुसा (17), डिहरी (4), पोआरी (11, 13), लोहारा (7, 11), बसनियावां (5), सरथा (10), गोनावां (8)
चंडी प्रखंड
अरौत (10), गंगौरा (4), तुलसीगढ़ (18),अमरौरा (7)
एकंगरसराय प्रखंड
एकंगरडीह (9), मंडाछ (14), सोनियावां (2),पारथु (11)
परवलपुर प्रखंड
शिवनगर (5), पिलीच (18),शिवनगर (14)
सिलाव प्रखंड
बड़ाकर (5), गोरावां पाकी (8), गोरमा (5, 12), सबबैत (12),गोरामा (8)
सरमेरा प्रखंड
मीरनगर (10),
इस्लामपुर प्रखंड
पनहर (11)