
नालंदा जिले के जांबाजों ने वो काम कर दिखाया जिसे पुलिस नहीं कर पा रही है। जिलावासी बाइक सवार झपटमारों से परेशान हैं। कभी हिलसा, इस्लामपुर, चंडी और हरनौत एक एक कर जिले के हर इलाके से लूट और छिनैती की ख़बरें सामने आ रही थी। लूट और छिनैती की बढ़ती घटनाओं से पब्लिक परेशान है। लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में गांववालों ने अपनी सुरक्षा खुद करने का जिम्मा उठाया। हरनौत में लोगों ने दो उचक्कों को धर-दबोचा और जमकर धुनाई की । आरोपी युवक हरनौत में चंडी मोड़ के पास केनरा बैंक में एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाने की फिराक में था। वो फोन पर अपने साथी को बुर्जुग द्वारा पैसे निकालने की सूचना दे रहा था। लोगों को उसकी हरकत पर शक हो रहा था। उसने जैसे ही बुर्जुग के बारे में फोन पर अपने साथी को सूचना दी । वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद उसका एक और साथी भागने में कामयाब रहा। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हरनौत में ही चार दिन पहले गोलू स्वीट्स में लूट हुई थी। उनके परिजन भी बैंक पर नजर रख रहे थे। नालंदा लाइव भी इन जाबांजों को सलाम करता है । साथ ही जिलेवासियों से अपील करता है कि अगर आपको भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखता हो तो पुलिस को जरूर सूचित करें । आपको बता दें कि सोमवार को ही इस्लामपुर में इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी से तीन लाख रुपए की लूट हुई थी । जबकि उससे पहले शुक्रवार को हिलसा में एक व्यापारी से बाइक सवारों ने 5 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए थे ।