सीएम नीतीश का नालंदा में तूफानी दौरा

0

शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपने गृह जिला नालंदा का तूफानी दौरा किया। वे तेल्हाड़ा से लेकर नेहुसा तक की यात्रा की।


तेल्हाड़ा में रामेश्वर बाबू को दी श्रद्धांजलि
सीएम नीतीश कुमार का काफिला सड़क के रास्ते सबसे पहले एकंगरसराय के तेल्हाड़ा पहुंचा। जहां उन्होंने अपने सहयोगी और शिक्षाविद् स्व. रामेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों का हाल-चाल जाना। सीएम ने कहा कि रामेश्वर बाबू शिक्षा के साथ खेलकूद, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी गहरी रुचि रखते थे। उनके बेटे लल्लू कुशवाहा और परिजनों से मिलकर दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। सीएम करीब 15 मिनट तक तेल्हाड़ा में रूके । इस दौरान लोगों ने तेल्हाड़ा में स्व. रामेश्वर प्रसाद के नाम पर कॉलेज बनाने की मांग की। सीएम करीब 15 मिनट तक यहां रुके

पूर्व सांसद प्रेम प्रदीप को दी श्रद्धाजंलि
तेल्हाड़ा के बाद सीएम नीतीश कुमार का काफिला बिहारशरीफ के दीपनगर गांव पहुंचा। जहां सीएम नीतीश कुमार ने सीपीएम के पूर्व सांसद प्रेम प्रदीप को श्रद्धांजलि दी। श्री कुमार ने उनके परिजन से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर लोगों ने दीपनगर में सांसद स्व. प्रेम प्रदीप की प्रतिमा लगाने, उनके द्वारा लिखी रचनाओं को प्रकाशित कराने और एक पुस्तकालय बनवाने की मांग की। सीएम नीतीश कुमार ने भी लोगों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया । प्रेम प्रदीप साल 1989 में नवादा संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की थी, तो नीतीश कुमार बाढ़ संसदीय क्षेत्र से विजयी हुए थे।

हरनौत के नेहुसा पहुंचे सीएम
दीपनगर में पूर्व सांसद प्रेम प्रदीप को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम नीतीश कुमार का काफिल हरनौत के नेहुसा गांव पहुंचा । जहां उन्होंने अपने सहयोगी और पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कर्म में हिस्सा लिया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया। इस दौरान गांव के लोगों ने सीएम से उच्च विद्यालय,नेहुसा में शिक्षक नहीं रहने की शिकायत की । साथ ही हाईस्कूल की घेराबंदी करवाने की भी मांग की। इसके अलावा गांव में ठाकुरबाड़ी के जमीन में बने तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने की अपील की।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…