बिहारशरीफ में एक बड़ा हादसा होने से टल गया । जब सीएनजी लगी ऑटो में अचानक आग लग गई। ऑटो में सवारी बैठे थे। गनीमत ये रही कि ड्राइवर और सवारी कूदकर अपनी जान बचाई
कहां का है मामला
हादसा बिहार थाना क्षेत्र के नकटपूरा गांव के गोइठवा नदी पुल के पास हुआ । जब सोमवार के दिन चलती ऑटो में आग लग गई। किसी तरह से उस पर सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी अपनी जान बचाई।
इसे भी पढ़िए-रेलवे ने मानी गलती, बदलना पड़ा दनियावां-शेखपुरा रेलखंड पर स्टेशन का नाम
अस्थावां से बिहारशरीफ जा रहा था ऑटो
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटो अस्थावां की ओर से पैसेंजर लेकर बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पुल के पास सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई।
इसे भी पढ़िए-जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेगा बिहार का दीपक, BCCI से आया बुलावा
देखते देखते खाक हो गया ऑटो
देखते ही देखते पूरा ऑटो जलकर खाक हो गया। बीच सड़क हुए इस हादसे से की वजह से थोड़ी देर के लिए यातायात पर ब्रेक लग गया। हालांकि ऑटो किसकी है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चलती ऑटो में अचानक से आग लग गई थी। देखते ही देखते ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।