इस वक्त एक बुरी खबर नालन्दा जिला के बिहारशरीफ से आ रही है . जहां ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुई है । हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है
सोहडीह के पास हादसा
हादसा सोहसराय थाना के सोहडीह के पास हुआ. जब गैस से लदी ट्रक और डस्टर कार में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें डस्टर कार में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोरखपुर से रांची जा रहे थे लोग
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान गोरखपुर के जटामवाड़ा के रहने वाले संजय सिंह और उनके भाई बजरंगी सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि डस्टर कार में सवार होकर सभी छह लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से झारखंड के रांची जा रहे थे। तभी सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह के पास भीषण टक्कर हो गई।
ट्रक चालक भागने में कामयाब
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। लेकिन ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।