बिहार में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले.. जानिए कहां कितने मरीज

0

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है.

नवादा में मिला पहला मरीज
नवादा जिला में भी कोरोना का मरीज मिला है । बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक नवादा जिले में 38 साल के एक मरीज के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।वो दिल्ली के मरकज में पहुंचा था और 3 मार्च को लौटा था। उन्होंने कहा कि इस मरीज के अन्य लोगों के संपर्क में आने और उसकी पिछली यात्राओं के बारे में पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए-बड़ी खबर: बिहार में मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में कटौती.. लेकिन उठने लगे सवाल

सीवान में मिले चार नए मरीज
बिहार के सीवान में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले है, जो एक ही परिवार के है। ये ओमान से आये एक संक्रमित से मिले थे।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ, पटना समेत 12 शहरों में बनेंगे सैनेटाइजर गेट.. क्या है खासियत जानिए

बेगूसराय से मिले थे 2 मरीज
बेगूसराय के जो सैैंपल पॉजिटिव आई उसमें दो लड़के थे। इनमें एक की आयु 15 और दूसरी की करीब 16 वर्ष है.

इसे भी पढ़िए-आपत्तिजनक पोस्ट करना ASI को पड़ा महंगा, नौकरी गई और गिरफ्तार

15 मरीज ठीक हो चुके हैं
आपको बता दें कि बिहार में 43 में से 15 मरीज ठीक होकर अस्पताल लौट चुके हैं. जबकि अब तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई है ।

किस जिले में कितने मरीज
सीवान- 14
मुंगेर- 7
पटना- 5
गया-5
गोपालगंज-3
बेगुसराय-3
नालंदा-2
नवादा-1
लखीसराय-1
भागलपुर-1

12 हजार लोग चिन्हित
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 से 23 मार्च के बीच बिहार आये करीब 12 हजार व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच की कार्रवाई शुरू की गई है। इसमें अबतक करीब तीन हजार व्यक्तियों की ही जांच की जा सकी है। इनमें कई लोगों के बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में भी होने के कारण जांच में कठिनाई हो रही है, उनसे जुड़ी जानकारी संबंधित राज्यों को भी भेजी जा रही है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …