
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कोरोना के 22 नए मरीज मिले। जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 425 हो चुकी है। गुरुवार को चार रिपोर्ट आई.
पहली जांच रिपोर्ट
पहली जांच रिपोर्ट में चार नए मरीज मिले ये सभी सीतामढ़ी के रहने वाले थे
दूसरी जांच रिपोर्ट
दूसरी जांच रिपोर्ट में दो और नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। ये दो रोहतास के रहने वाले हैं
तीसरी जांच रिपोर्ट
गुरुवार को आई तीसरी जांच रिपोर्ट में 13 नए मरीज मिले। जिसमें नौ मरीज रोहतास के रहने वाले थे जबकि दो-दो मरीज पटना और सारण के हैं।
चौथी जांच रिपोर्ट
गुरुवार को देर रात चौथी और अंतिम जांच रिपोर्ट आई. जिसमें तीन और नए मरीज मिले। ये तीनों मरीज मुंगेर के हॉट्स्पॉट बने जमालपुर के हैं
अप्रैल में अलग-अलग ट्रेंड में दिखा कोरोना
अप्रैल महीने में एक से लेकर 30 के बीच कोरोना का अलग-अलग ट्रेंड दिखा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 1 से 7 अप्रैल के बीच रोजाना कोरोना के दो संक्रमित मिल रहे थे। सात दिन में संक्रमितों की संख्या करीब 14 बढ़ी। 8-14 अप्रैल के बीच औसतन रोज चार नए मामले आए। 15 से 21 अप्रैल के बीच रोज मिलने वाले पॉजिटिव मामलों की संख्या रोज औसतन आठ से ज्यादा बढ़ी। जबकि 22 से 29 अप्रैल के बीच मरीजों के बढऩे की संख्या रोजाना 34 पहुंच गई।
अब तक 29 जिलों में कोरोना की दस्तक
राज्य के कुल 38 में से 29 जिलों में अबतक कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। जिसमें मुंगेर में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं
1. मुंगेर -95
2. पटना-44
3. बक्सर-40
4. रोहतास-45
5. नालंदा-35
6. सिवान-30
7. गोपालगंज- 18
8. कैमूर-17
9. बेगूसराय-11
10. भोजपुर-09
11.औरंगाबाद-07
12. गया-06
13. पूर्वी चंपारण-05
14. भागलपुर- 5
15.मधुबनी- 5
16. दरभंगा-05
17. पश्चिमी चंपारण- 05
18. अरवल-04
19. लखीसराय-04
20. नवादा-04
21. सारण-06
22. जहानाबाद-04
23. बांका-03
24. वैशाली-02
25. मधेपुरा-01
26. पूर्णिया-01
27. शेखपुरा-01
28. अररिया-01
29. सीतामढ़ी-06