बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 4 दिन में डबल, चपेट में कई और जिले

0

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती दिख रही है। आंकड़ा 366 तक पहुंच चुका है। हाल के दिनों में अचानक कोरोना के मामलों के मिलने में बड़ा उछाल आया है। बीते चार दिनों के दौरान ही संक्रमण दोगुना से अधिक हो गया। मंगलवार को भी 20 नए मामले मिले। कोरोना का लगातार नए इलाकों में प्रसार होता जा रहा है। मंगलवार को भी इसने अररिया, सीतामढ़ी और शेखपुरा में दस्‍तक दी। इसके साथ कोरोना बिहार के 28 जिलों में पहुंच चुका है। इससे पहले सोमवार को एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक 56 मामले सामने आए थे। साथ ही कोरोना ने तीन नए जिलों मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया में भी एंट्री की थी।

टॉप पर मुंगेर
बिहार में कोरोना के सर्वाधिक 92 मामले मुंगेर में मिले हैं। 39 मामलों के साथ पटना दूसरे स्‍थान पर है। कोरोना संक्रमण में तीसरे स्‍थान पर 35 मामलों के साथ नालंदा है। रोहतास में 31, सिवान में 30 तो बक्सर में 26 मामले मिले हैं। कोरोना प्रभावित अन्‍य जिलों में कैमूर (18) व गोपालगंज (18) में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें सिवान को छोड़ दें तो लगातार नए मरीज मिले हैं।

नए इलाकों में फैल रहा है
कोरोना का प्रसार लगातार नए इलाकों में हो रहा है। हाल के कुछ दिनों में यह भोजपुर (9), औरंगाबाद (7), मधुबनी (5), पूर्वी चंपारण (5), अरवल (4), जहानाबाद (4), बांका (3), मधेपुरा (1), दरभंगा (1), पूर्णिया (1), अररिया (1), शेखपुरा (1) एवं सीतामढ़ी (1) में भी फैला है। इसके अलावा यह बेगूसराय (9), गया (6), भागलपुर (5), लखीसराय (4), नवादा (4) एवं सारण (4) में भी है।

4 दिनों में डबल हुआ आंकड़ा
संक्रमण की रफ्तार की बात करें तो हाल के कुछ दिनों में स्थिति विस्‍फोटक होती दिख रही है। किसी एक दिन मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्‍या सोमवार को रही, जब 56 संक्रमित मिलने से हड़कम्‍प मच गया। इसके पहले रविवार को 39 तो शनिवार को 28 मरीज मिले थे। शुक्रवार को 47 तो गुरुवार को 33 मरीज मिले थे। मंगलवार को मिले 20 मरीजों को जोड़ दें तो मरीजों की संख्‍या दोगुनी से अधिक हो गई।

कई मामलों में संक्रमण चेन का नहीं चला पता
हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कहां से संक्रमण लगा, इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। कइयों की संक्रमण चेन का पता लगाने में प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के पसीने छूट रहे हैं। फिर भी काम जारी है। वैसे, कमोबेश हर संक्रमित के साथ ऐसी परेशानी सामने आई, लेकिन प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने उसे चुनौती के रूप में लेते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ा।

बेहतर की रखें उम्‍मीद
बहरहाल, आगे और बड़ी चुनौती है। आंकड़ों की ही बात करें तो अभी तक मिले कुल 366 मरीजों में 64 स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है। अभी भी 300 मरीज अस्‍पतालों में इलाज करा रहे हैं। उम्‍मीद रखें कि वे भी स्‍वस्‍थ होकर घर जाएंगे। इधर, सरकार की कोशिशें कामयाब होगी और हम कोरोना पर विजय हासिल कर लेंगे। राहत की बड़ी बात यह है कि बिहार में फिलहाल सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है, जैसा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार दावा करते हैं।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …