शेखपुरा में मिला कोरोना का पहला मरीज, 27 जिलों में पसारा पैर

0

शेखपुरा जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है । शेखपुरा में कोरोना के पहला मरीज मिला है । जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है.

लोदीपुर में मिला मरीज
शेखपुरा के लोदीपुर में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है। 26 साल का एक युवक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है । जिसके बाद उसके घर वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है । साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया है

27 जिलों में पसारा पैर
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 14 नये मरीजों की पुष्टि की है। बिहार में कोरोना के जो 14 नए मामले सामने आए हैं उनमें से गोपालगंज में 6, कैमूर में 4 जबकि एक-एक मामले बांका, अररिया और मुंगेर के हैं. इस बीमारी से पीड़ित होने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. मुंगेर में जहां इस बीमारी की चपेट में 42 साल का एक पुरुष आया है, वहीं भभुआ में 4 साल का बच्चा भी इस बीमारी की चपेट में आ गया है.

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …