शेखपुरा जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है । शेखपुरा में कोरोना के पहला मरीज मिला है । जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है.
लोदीपुर में मिला मरीज
शेखपुरा के लोदीपुर में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है। 26 साल का एक युवक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है । जिसके बाद उसके घर वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है । साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया है
#BiharFightsCorona 2nd update of the day.1 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 360. 1-male 26 years lodipur,sheikhpura.we are ascertaining their infection trail.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 28, 2020
27 जिलों में पसारा पैर
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 14 नये मरीजों की पुष्टि की है। बिहार में कोरोना के जो 14 नए मामले सामने आए हैं उनमें से गोपालगंज में 6, कैमूर में 4 जबकि एक-एक मामले बांका, अररिया और मुंगेर के हैं. इस बीमारी से पीड़ित होने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. मुंगेर में जहां इस बीमारी की चपेट में 42 साल का एक पुरुष आया है, वहीं भभुआ में 4 साल का बच्चा भी इस बीमारी की चपेट में आ गया है.