बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 70 नए मरीज.. जानिए किस जिले में कितने मरीज मिले

0

बिहार में अब तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 नए मरीज मिले हैं। कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 346 हो गई है । जिसमें नवादा और नालंदा में भी एक-एक नए मरीज मिले हैं ।

नालंदा-नवादा में एक एक मरीज
नालंदा और नवादा में सोमवार को कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं . दोनों जिलों में लंबे अंतराल के बाद कोरोना का मरीज मिला है। जिसके बाद नालंदा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है । जबकि नवादा में मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है

इसे भी पढ़िए-नालंदा में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज, पूरा गांव हुआ सील

सबसे ज्यादा मुंगेर में मिले
सोमवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मरीज मुंगेर में मिले हैं. सोमवार को मुंगेर में 22 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। आपको बता दें कि मुंगेर में ही सबसे पहले एक मरीज की मौत हुई थी

इसे भी पढ़िए-सीएम नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी को सुनाई खरी-खरी

पटना में 6 मरीज मिले
राजधानी पटना में भी कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है । इसके बाद मरीजों की संख्या में पटना नालंदा को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गया है

इसे भी पढ़िए-कोरोना संकट के बीच नालंदा वासियों के लिए राहत की खबर

रोहतास में मिले 16 नए मरीज
रोहतास जिले में भी कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद रोहतास में मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। मरीजों के मामले में रोहतास में बिहार में चौथे नंबर पर पहुंच गया है

इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना को लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा.. जानिए रिपोर्ट में क्या है

भोजपुर में 7 मरीज मिले
भोजपुर जिले में भी कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 09 हो गई है

औरंगाबाद में 5 मरीज मिले
औरंगाबाद जिले में सोमवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं । जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है

इसे भी पढ़िए-BPSC 65th Mains 2020: बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी..

मधुबनी में भी दस्तक
कोरोना वायरस ने मधुबनी में भी दस्तक दिया है। सोमवार को मधुबनी में कोरोना के पांच मरीज हैं ।

लखीसराय में तीन मरीज मिले
लखीसराय में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद लखीसराय में संख्या बढ़कर चार हो गई है.

सारण-पूर्णिया और दरंभगा में 1-1 मरीज
कोरोना वायरस ने पूर्णिया और दरभंगा को भी अपनी चपेट में ले लिया है . दोनों जगहों पर एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं, सारण में एक मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है .

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …