नालंदा जिला में मंगलवार की आधी रात आई तूफान ने बड़ी क्षति पहुंचाई है. तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हो गए हैं. जबकि जगह-जगह बिजली के तार और खंभे गिर गए हैं. साथ ही कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गई है.
निचली किला में महिला की मौत
तूफान की वजह से बिहार थाना क्षेत्र के निचली किला स्थित एक मकान की दीवार गिर पड़ी। जिसमें खुशबू कुमारी नामक एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे दीपाली तथा शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
इसे भी पढ़िए-बिहार में टिड्डी दल के अटैक को लेकर अलर्ट जारी, जानिए कैसे बचें
श्रृंगार हाट में कई जख्मी
वहीं दूसरी घटना श्रृंगार हाट मोहल्ले की है। जहां करकट गिरने से एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए। जिसमें पति-पत्नी तथा दो बच्चे शामिल हैं। बताया गया कि सुधीर कुमार अपने परिवार के साथ करकट से बने मकान में सो रहे थे। तभी आंधी के कारण एक बड़ा चट्टान करकट पर आ गिरा। जिससे करकट टूट गया और पूरे परिवार पर आ गिरा। करकट गिरने से मकान में सो रहे सुधीर कुमार, उनकी पत्नी रेणु देवी तथा उनके दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए।
इसे भी पढ़िए–बिहार शरीफ के चिरागा मेला पर लगा ब्रेक, सालाना उर्स को लेकर बड़ा फैसला
24 घंटे तक गायब रही बिजली
आंधी की वजह से बिहारशरीफ में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. तो वहीं, कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए. हॉस्पीटल मोड़ के पास अधिकांश होडिग टूट कर सड़कों पर बिखर गए। सोहसराय चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास बिजली के ट्रांसफार्मर पर पेड़ के गिरने से सड़क मार्ग जाम हो गया वहीं बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। करीब 24 घंटे तक लोग बिना बिजली के रहे ।
इसे भी पढ़िए-मैट्रिक परीक्षा में कौन-कौन बने नालंदा जिला टॉपर.. भट्टा मजदूर का बेटा बना थर्ड टॉपर
गर्मी से जूझते रहे लोग
बिजली कटने के बाद लोग भीषण गर्मी में ताड़ के पंखा झलते हुए किसी तरह वक्त गुजारा। लगातार बिजली कटी रहने से अधिकांश घरों के बैट्री व इंवर्टर पूरी तरह से फेल हो गया। रात भर और दिन भर लोग गर्मी में गुजारा. देर शाम जाकर बिजली बहाल की गई