
नालंदा पुलिस ने आखिरकार जेडीयू के अय्याश नेता के हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को धर दबोचा है। पुलिस ने दीपक को हरनौत स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। वो ट्रेन से भागने की फिराक में था। डीहरा गांव के रहने वाले दीपक के घर पर ही जेडीयू नेता राकेश की हत्या की गयी थी। पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई थी कि दीपक की पत्नी से ही राकेश का अवैध संबंध था और दो बार उसे भगा चुका था। दीपक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस राहत की सांस ले रही है। क्योंकि दीपक को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद दीपक को छोड़ दिया था। जबकि दीपक के घर से राकेश का डेडबॉडी मिल थी। जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। हालांकि कई लोगों का कहना है कि दीपक ने सरेंडर किया है। जबकि पुलिस इसे गिरफ्तारी बता रही है
भागने की फिराक में था दीपक
चेरो ओपी के प्रभारी राकेश कुमार के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि दीपक को किसी ने बाइक से रेलवे स्टेशन के पास छोड़ा है और वो हरनौत से भागने की फिराक में है। सूचना पाकर उन्होंने हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार और जवानों के साथ रेलवे स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
दीपक ने ही रची थी हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक राकेश के हत्या की साजिश दीपक ने अपने साढ़ू दिवाकर के साथ मिलकर रची थी। दिवाकर के मुताबिक राकेश की नजर दीपक की पत्नी के बाद अब उसकी बेटी पर थी। उसने दिवाकर को उसकी बेटी को उठाने की धमकी दी थी। राकेश की अय्याशी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वो दो बार दीपक की पत्नी को भगाया था और एक बार अपनी साली को भी लेकर गायब हो गया था।
इसे भी पढ़िए- बड़ा खुलासा- अय्याशी के चक्कर मारा गया राकेश