बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद दारोगा जी जाम छलकाते रंगे हाथ पकड़े गए. बताया जा रहा है कि दारोगा जी के अपने चौकीदार के साथ जाम छलकाते पकड़े गए. दोनों लॉकडाउन में बंद दुकान के भीतर शराब पी रहे थे और इसी दौरान एसपी साहब आकर रंगे हाथ धर दबोचा
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार के छपरा जिला के नगरा ओपी की है । जहां एसपी हरकिशोर राय ने एसआई जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी को शराब पीते रंगे हाथ दबोच लिया और दोनों को जेल भेज दिया है. एसपी हरकिशोर राय के मुताबिक गिरफ्तार पुलिसकर्मी पवन टेंट हाउस में शराब पी रहे थे तभी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
एसपी ने किया सस्पेंड
एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. उसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और ऐसी हालत में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीना काफी गंभीर मामला है जिसके बाद विभाग इन पुलिसकर्मियों के ऊपर अलग से विभागीय कार्रवाई भी करेगा जिसमें इनकी बर्खास्तगी भी हो सकती है.