नालंदा के पुलिस कप्तान एस हरिप्रसाथ इन दिनों एक्शन में हैं। नालंदा के एसपी ने 8 पुलिसवालों को निलंबित किया गया है और तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है ।
क्या है पूरा मामला
नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ ने बिहार थाना में तैनात 8 हॉक जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । इन पुलिस वालों पर शराब माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है । एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि इन पुलिस वालों ने शराब या ताड़ी बिक्री की सूचना थाने को नहीं दी थी।
किन-किन हॉक जवानों पर कार्रवाई
जयनारायण मेहता
धर्मवीर कुमार
अविनाश कुमार
सरोज कुमार
गणेश कुमार
धनंजय कुमार
सुधांशु कुमार
पिंटू कुमार शामिल है
दरअसल इन हॉक जवानों को बिहार थाना के इमादपुर इलाके में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन इन पुलिसवालों पर शराब माफिया के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा है ।