पूर्व विधायक रामनरेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। राम नरेश सिंह के खिलाफ बिहारशरीफ के लहेरी थाना में मामला दर्ज कराया है. ये मुकदमा बिहार शरीफ के प्रखंड विकास अधिकारी राजीव रंजन कुमार ने दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने राम नरेश सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर बिहार शरीफ टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है।
क्यों दर्ज हुआ मुकदमा
प्राथमिकी के मुताबिक बिहार शरीफ एसडीओ के आदेश पर दो लाउडस्पीकर लगाने के साथ-साथ धारा 144 का पालन करना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यक्रम में दो लाउडस्पीकर की जगह चार लाउडस्पीकर टाउन हॉल में लगाया गया था. साथ ही भरावपर से मोटरसाइकिल जुलूस निकला जो टाउन हॉल तक पहुंचा. इस जुलूस में कई लोग तलवार लिए हुए थे. जो नियम के विरुद्ध था
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अवधेश नारायण सिंह, बाढ़ के विधायक ज्ञानेश्वर सिंह ज्ञानू और पूर्व विधायक पप्पू खान के अलावा कई लोगों ने शिरकत किया था