नालंदा जिला में बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की है । जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है । युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है ।
कहां का है मामला
मामला नालंदा जिला के एकंगरसराय थाना के बेलदरियापर गांव की है । जहां घात लगाये बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग किया है । जिसमें युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है ।
इसे भी पढ़िए-स्मार्ट बन रहा है अपना बिहारशरीफ.. बर्षों का इंतजार खत्म..
युवक की पहचान हुई
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।घायल युवक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के फगुनीपुर गांव के चिंटू महतो के रुप में की गयी है।
इसे भी पढ़िए-जमीन के नाम पर ठगी करने वाला बिहारशरीफ से गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला
देर शाम की वारदात
बताया जा रहा है कि वारदात रविवार देर शाम की है। एकंगरसराय के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
सट्टेबाजी में वारदात की आशंका
वारदात के पीछे सट्टेबाजी की आशंका जताई जा रही है । हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। अभी तक इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की गई है।