बिहारशरीफ में गोलीबारी की वारदात सामने आई है । जिसमें दो सहोदर भाइयों को गोली लगी है।दोनों को इलाज के पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
वारदात बिहार थाना के नकटपुरा गांव में हुई है । जहां बीती रात दो गुटों में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद गोलीबारी की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि नकटपुरा गांव के दयानंद यादव और सोहाबन यादव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था । मंगलवार की देर रात दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर गोलीबारी हुई। जिसमें 2 सहोदर भाइयों को गोली लगी.
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सिलेंडर ब्लास्ट, 50 लाख के सामान राख
सीआरपीएफ जवान पर गोली चलाने का आरोप
गोली चलाने का आरोप होली की छुट्टी में घर आए हुए सीआरपीएफ जवान राजीव कुमार पर लगा है । राजीव कुमार सोहाबन यादव का बेटा है । जबकि दयानंद यादव के दो बेटे भल्लू कुमार और सुजीत कुमार को गोली लगी है । दोनों की हालत गंभीर है और इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में संविदाकर्मियों को होली का तोहफा, 1 अप्रैल से किसकी कितनी की बढ़ेगी सैलरी जानिए
नकटपुरा में पुलिस तैनात
गोलीबारी की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ के सदर डीएसपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं । गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।