
बिहारशरीफ वासियों को जल्द ही पीने के पानी की किल्लत से निजात मिलने वाली है। शहरवासियों को अब पीने के लिए गंगाजल मिलने वाला है। इसकी रुपरेखा बिहारशरीफ नगर निगम तैयार कर लिया है। गर्मी शुरू होते ही बिहारशरीफ में पानी की भीषण किल्लत हो जाती है। पीने के पानी की किल्लत को लेकर आए दिन लोग धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन वो भी कारगर साबित नहीं हो रहा है । ऐसे में स्मार्ट बिहारशरीफ को पानी कैसे मिलेगा इसे लेकर नगर निगम चिंतित है। निगम आयुक्त के मुताबिक गर्मी के दिनों में जल का स्तर गिरने की वजह से शहरवासियों को पानी की और भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ।ऐसे में नगर निगम ने एक योजना बनाई है । इस योजना के तहत बिहारशरीफ में हर घर में गंगाजल पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। प्रस्ताव के मुताबिक बख्तियारपुर से बिहारशरीफ तक पाइप लाइन बिछाया जाना है। ताकि गंगाजल को बख्तियारपुर से बिहारशरीफ तक लाया जाएगा। फिर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को शुद्ध कर उसे पीने योग्य बनाया जाएगा और उसके बाद घर-घर में पहुंचाया जाएगा। ऐसे ही योजना राजधानी दिल्ली में चल रही है। दिल्ली में गंगनहर से पानी लाया जाता है फिर उसका ट्रीटमेंट करने के बाद घर-घर तक पहुंचाया जाता है। माना जा रहा है कि स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ में भी इसी योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा और लोगों को पीने के पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा ।