बिहार के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उनके पारिश्रमिक के लिए राशि जारी कर दी है। बिहार के 42 सौ से अधिक शिक्षकों के लिए 94 करोड़ छप्पन लाख की राशि को सभी जिलों में भेज दिया गया है।
बता दें कि प्लस टू हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने का निर्णय लिया था। इन शिक्षकों का काफी लंबे समय से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हुआ था लेकिन अब जाकर शिक्षा विभाग में पारिश्रमिक की राशि जारी की है। संभावना है इस महीने के अंत तक सभी नियुक्त अतिथि शिक्षकों का पारिश्रमिक भुगतान हो जाएगा।