नालंदा जिला के हिलसा विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिला. यहां जेडीयू महज 12 वोट से जीत दर्ज कर पाई है. यानि आरजेडी के शक्ति यादव उर्फ अत्री मुनि 12 वोट से चुनाव हार गए हैं.
12 वोट से हारे शक्ति सिंह यादव
हिलसा से जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को 12 वोट से हरा दिया. कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले. जबकि आरजेडी उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले. वहीं लोकजनशक्ति पार्टी के कुमार सुमन सिंह उर्फ रंजीत सिंह को 17471 वोट मिले.
एलजेपी ने किया खेल खराब
हिलसा सीट पर एलजेपी ने जेडीयू के लिए खलयानक की भूमिका निभाई. एलजेपी के डॉक्टर रंजीत सिंह ने 17 हजार 471 वोट हासिल किया. जिसकी वजह से जेडीयू को जीत हासिल करने के लिए नाको चने चबाना पड़ा. क्योंकि कृष्ण मुरारी शरण और रंजीत सिंह दोनों कुर्मी जाति से आते हैं. ऐसे में जाहिर है कि रंजीत सिंह ने पासवान के अलावा कुर्मी वोट में भी सेंध लगाई है.