आप और हम अक्सर ही ट्रेन में सफर करते हैं। हम में से ज्यादा लोग टिकट खरीद कर ही सफर करते हैं । इतना ही नहीं लंबी दूरी की यात्रा तो बिना रिजर्वेशन का शायद ही करते हैं। लेकिन ट्रेन को टिकट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है । ये जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दिया है
ट्रेन टिकट से कितनी कमाई ?
संसद में रेल मंत्री से ट्रेन टिकट से जुड़ा सवाल पूछा गया था । जिसमें पूछा गया था कि ट्रेन यात्रियों के टिकट से रेलवे को कितनी कमाई होती है। जिसका जवाब देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दिया ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में सिंघम रिटर्न.. बदमाशों की उड़ गई नींद
कितना छूट देता है रेलवे
संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया वो बहुत ही चौंकाने वाला है । रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे हर ट्रेन टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट देती है। इसे ऐसे समझिए अगर ट्रेन टिकट की कीमत 100 रुपये है तो रेलवे इसके लिए यात्रियों से सिर्फ 54 रुपये लेता है. जबकि 46 रुपए की छूट देता है । यानि 46 रुपए का वहन खुद रेलवे करता है ।
हर साल कितना सब्सिडी देती है रेलवे?
देश के रेल मंत्री ने संसद में ट्रेन यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे सभी श्रेणी के यात्रियों को हर साल कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है, जिसमें प्रत्येक टिकट पर मिलने वाली 46 फीसदी छूट भी शामिल है.
इसे भी पढ़िए-पटना मेट्रो के लिए आ गया गुड न्यूज़.. जानिए कब होगा शुरू.. कहां से कहां तक चलेगी
वेटिंग टिकट पर क्या कहा?
ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर सफर करने वालों के सवाल पर रेल मंत्री ने लिखित जवाब दिया । उन्होंने बताया कि अनरिजर्व डिब्बों में यात्रा करने वाले या रिजर्व कोच में वेटिंग की टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों का डिटेल नहीं रखा जाता है । यानि उन्हें भी बेटिकट ही समझा जाता है ।
इसे भी पढ़िए-CO,राजस्व कर्मचारी के घर निगरानी की रेड, घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
नमो भारत रैपिड रेल
रैपिड ट्रेन सर्विस पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि रेलवे ने भुज और अहमदाबाद के बीच नमो भारत रैपिड रेल शुरू कर दी है. जो 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करती है । इस दौरान रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकी . इस तरह उसने इंटर-सिटी कनेक्टिवलिटी में सुधार किया है.