अवैध संबंध में जेडीयू लीडर राकेश कुमार का मर्डर !

0

जेडीयू छात्र के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार हत्याकांड में नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने दो लोगों को हरनौत से गिरफ्तार किया है जबकि दो लोगों कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कोलकाता से मुख्य आरोपी दीपक और दिवाकर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस बिहारशरीफ ला रही है। जबकि हरनौत से जिन दो लोगों को पकड़ा गया है उसमें एक महिला भी शामिल हैं। वहीं, कुछ और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है। राकेश कुमार का प्रेम प्रसंग उसके ही गांव खरुआरा के रहने वाले दिवाकर की साली से चल रही थी। दिवाकर के साली की शादी डिहरा गांव के दीपक से हुई थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच शादी के बाद भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक दिवाकर और दीपक दोनों लग गई थी। दीपक हरनौत के रेल कोच फैक्ट्री में काम करता था। दीपक को जब राकेश और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंध की भनक लगी तो वो आग बबूला हो गाया। दीपक ने राकेश को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। राकेश स्टूडेंट लीडर था और दिवाकर उसका अच्छा दोस्त था। लिहाजा राकेश को इस बात का शक नहीं हुआ। वो मनीष के कहने पर डिहरा गांव गया। जहां पहले दीपक और राकेश के बीच कहासुनी हुई। उसके बाद राकेश को बांध कर पीटा गया। सभी ने बेरहमी से राकेश कुमार की पिटाई की। उसके बाद निर्मम तरीके से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। गला काटने के दौरान कमरे में पूरा खून पसर गया। दीवारों पर खून के छीटें बिखरे पड़े थे। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए इन चारों ने रातों रात दीवार की पेंटिंग कराई। लेकिन दीवार पर खून के छीटे और पंखे पर भी खून के छीटे पड़े थे। जिसे फॉरेंसिक की टीम ने इक्ठा कर एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है । हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद ही राकेश की हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी। पुलिस ने दोनों साढू दीपक और दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया है। उम्मीद है कि अगले कुछ घंटे में राकेश की हत्या की पूरी कहानी सामने आ जाएगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक जो सबसे मजबूत थ्योरी सामने आ रही है उसमें यही है कि राकेश की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई है। आपको बता दें कि पुलिस भी पहले प्रेम प्रसंग में अपहरण की बात कही थी। लेकिन राकेश के घरवालों के एतराज के बाद पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। कई लोग हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बता रहे हैं। क्योंकि हत्याकांड में शामिल मनीष पर राकेश के एक रिश्तेदार की हत्या करने का आरोप है। लेकिन ये थ्योरी कुछ गले नहीं उतर रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …