बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए रविवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक वोटरो को अपने पक्ष में करने में जोर लगाए हुए हैं.
जेपी नड्डा ने किया बड़ा ऐलान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाजीपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जेडीयू को कम सीटें मिलने पर अपनी पार्टी का स्टैंड क्लियर किया. उन्होंने कहा कि जेडीयू की सीटें कम नहीं होगी. लेकिन अगर बीजेपी ज्यादा सीटों पर जीती और जेडीयू कम सीटें जीती तब भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे
नीतीश ने क्यों छोड़ा महागठबंधन
बीजेपी अध्यक्ष ने चुनावी सभा में ये भी बताया कि सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने राजद को क्यों छोड़ा, इसीलिए छोड़ा क्योंकि सुशासन-कुशासन के साथ नहीं चल सकता. अगर सुशासन जेडीयू थी तो कुशासन RJD थी. इसीलिए उनका साथ छोड़कर भाजपा के साथ मिलकर बिहार का विकास किया.