
नालंदा जिला में सोमवार का दिन हादसे के नाम रहा. सोमवार को अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक जूनियर इंजीनियर भी शामिल हैं. जबकि कई लोग जख्मी हो गए.
जूनियर इंजीनियर की मौत
नालंदा जिला के गिरियक थानाक्षेत्र के सतौआ पुल के पास सड़क हादसे में एक जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजीव रंजन के तौर पर हुई है. जो राजगीर के पंडितपुर के रहने वाले थे. राजीव रंजन शेखपुरा जिला में तैनात थे. वे अपनी पत्नी के साथ बाइक से शेखपुरा जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर में जूनियर इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर हैं. उन्हें इलाज के लिए पावापुरी के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार पलटी, 2 की मौत
वहीं, दूसरा हादसा चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव के पास हुआ. जहां बिहार शरीफ से चंडी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक पलट गई। जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. ये सभी वेन प्रखंड के सौरे गांव के रहने वाले थे और दुल्हन की विदाई कराने चंडी के सतनाग गांव जा रहे थे. दरअसल, 30 नवंबर को वेन प्रखंड के सौरे गांव में मिथिलेश साव के बेटे की शादी हुई थी। इसके बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल चली गयी थी। वहां तीन- चार दिन रहने के बाद चंडी थाना के सतनाग गांव स्थित अपने मायके चली आयी थी। दोनों को विदाई कराने के लिए सौरे गांव से आठ लोग कार से आ रहे थे। रास्ते में बेलधन्ना के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वेना में इंडिका-ऑटो की टक्कर
वहीं वेना के पास इंडिका और ऑटो की टक्कर में एक ऑटो सवार की मौत हो गई.जबकी चार लोग जख्मी हो गए. मृतक चुन्नू कुमार बख्तियारपुर के रहने वाले थे और बिहारशरीफ के खंदकपर से लौट रहे थे
ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत
चौथा हादसा सिलाव थाना के नेपुरा गांव के पास हुई. जहां ईट से भरी ट्रैक्टर पलटने से बिहारशऱीफ के छोटी पहाड़ी के रहने वाले रविकिशन मांझी की मौत हो गई