
अगर आप किसान हैं और चालू वर्ष के खरीफ फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है।
किस मद के लिए कितना आवेदन
नालंदा जिले में अभी तक जिले में कृषि इनपुट अनुदान के लिए कुल 1 लाख 10 हजार 213 आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं। उसमें बाढ़ से प्रभावित 37 हजार 686 तो वर्षा के अभाव में सुखा से प्रभावित 72 हजार 460 किसानों ने आवेदन किया है। वहीं खेतों में बाढ़ के कारण गाद जमा होने के एवज में 67 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। इनमें वैसे पंचायतों के किसानों ने ऑनलाइन कर दिया है जिनका पंचायत चयनित नहीं है।
कितना मिलेगा अनुदान
इस योजना के तहत बाढ़ से प्रभावित किसानों को 13 हजार 500 तो सूखा घोषित पंचायतों के किसानों को 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि के लिए देय होगी। नगदी फसलों के लिए 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तो बाढ़ के बाद खेतों में गाद जमा होने वाले किसानों को 12 हजार 200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता दी जायेगी।
कृषि इनपुट अनुदान योजना अक्टूबर माह को आधार मानकर तैयार किया गया है। इसमें बाढ़ सुखाड़ से प्रभावित पंचायतों के किसी भी किसानों को न्यूनतम जमीन पर भी 1 हजार रुपये व नगदी फसलों के किसानों को न्यूनतम 2 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा अनुदान की राशि आधार से जुड़े बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरिम की जाएगी।
किस प्रखंड में कितने आवेदन
अस्थावां 6335, बेन 2599, बिहारशरीफ 3455, बिंद 8318, चंडी 585, एकंगरसराय 9574, गिरियक 4052, हरनौत 8470, हिलसा 10547, इसलामपुर 10851, करायपरसुराय 7373, कतरीसराय 2172, नगरनौसा 541, नूरसराय 2838, परबलपुर 1795, रहुई 5544, सरमेरा 4333, सिलाव 9696 और थरथरी प्रखंडों के 3436 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।