घर पहुंचते ही लालू के आंख में छलके आंसू, राबड़ी ने की फूलों की बारिश

0

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे की शादी में शरीक होने के लिए परोल पर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए मीसा भारती, तेजस्वी यादव और खुद दूल्हा तेजप्रताप यादव खड़े थे। लालू जैसे ही एयरपोर्ट से व्हील चेयर पर बाहर निकले । तेजस्वी, मीसा और तेजप्रताप ने उन्हें पैर छूकर प्रणाम किया । लालू अपने बच्चों को भी आशीर्वाद दिया । तीनों ने व्हील चेयर पर बैठे लालू को पार्किंग तक ले गए और गाड़ी में बिठाया। इस दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी के समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद थे। सब लोग लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।लालू यादव का काफिला जैसे ही उनके आवास दस सर्कुलर रोड पहुंचा वैसे ही नातिनों ने नानाजी जिंदाबाद, नानाजी जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी बच्चे एक साथ नारेबाजी करने लगे और अपने नानाजी से मिलने के लिए मचलने लगे। घर में शहनाई की धुन बज रही थी और लालू प्रसाद एक-एक कर परिजनों से मिलने में व्यस्त रहे। परिजनों ने उन्हें बच्चों से भी मिलवाया। लालू यादव का स्वागत करने खुद राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। राबड़ी देवी ने फूलों की बारिश कर लालू जी का स्वागत किया।

इसे भी पढ़िए-तेजप्रताप के मेहंदी में तेजस्वी का ‘सपना’ डांस देखिए… Exclusive Video

आपको बता दें कि लालू यादव को बेटे की शादी में शरीक होने के लिए तीन दिन का परोल मिला है। वो 11-13 मई तक पटना में रहेंगे। 14 मई को उन्हें वापस जेल में लौटना होगा। इस दौरान लालू यादव पर मीडिया से बात करने की पाबंदी लगाई गई है। अगर लालू यादव ने ये पाबंदी तोड़ी तो उनका परोल रद्द हो सकता है और आगे जरूरत पड़ने पर नहीं मिल सकता है। उधर, लालू यादव के पटना पहुंचने पर उनके समर्थक गजब जोश में दिखे। आरजेडी समर्थकों ने पटना में होली मनाई । अपने नेता के परोल पर छूटने पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। आपको बता दें कि 12 मई को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी है । आज मटकोर है ।

इसे भी पढ़िए-तेजप्रताप-ऐश्वर्या की मेहंदी सेरेमनी में धमाल.. आप भी तस्वीरें देखिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…