
नालंदा जिला में छात्रों ने जमकर बवाल मचाया है। नाराज छात्रों ने कई बसों में तोड़फोड़ की है और आगजनी कर सड़क जाम किया। बिहार बोर्ड के इंटर एग्जाम में खराब रिजल्ट से छात्र नाराज थे। छात्रों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की। हरनौत में छात्रों ने सरकारी बस के शीशे तोड़ दिेए तो उग्र छात्रों पर काबू पाने कि लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी
चंडी मोड़ पर NH-31 को किया जाम
इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्रों ने हरनौत बाजार में जमकर हंगामा मचाया। नाराज छात्रों ने चंडी मोड़ के पास एनएच-31 को जाम कर दिया। इस दौरान टायर जलाकर सड़क पर आगजनी भी की। इतना ही नहीं गुस्साए छात्रों ने बिहार राज पथ परिवहन की बस में जमकर तोड़फोड़ की और बस के शीशे तोड़ डाले। साथ ही यात्रियों को बस से उतार दिया गया है। सड़क जाम करने वालों में हरनौत प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों के छात्र शामिल थे।
छात्रों की मांग थी कि इंटर की कॉपी की दोबारा से जांच की जाए। छात्रों का आरोप है कि कॉपी जांच में गड़बड़ी की वजह से अधिकतर छात्र फेल हो गए है। उधर, हंगामा कर रहे छात्रों पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आईं हैं। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हुए और जाम हटा। जिसके बाद एनएच-31 पर यातायात सामान्य हो पाया है नहीं तो जाम की वजह कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
बेलधन्ना मोड़ पर बवाल
नूरसराय कॉलेज के छात्र सड़क पर उतर आए और बेलधन्ना के पास बिहार शरीफ-पटना रोड को जाम कर दिया और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्र कॉपी जांच में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। सड़क जाम की सूचना पाते ही चंडी थाना और नूरसराय थाना पुलिस नाराज छात्रों को समझाने की कोशिश की। लेकिन घंटों से छात्र कॉपी की दोबारा जांच की मांग पर अड़े रहे। छात्रों के जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यहां भी पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिसके बाद छात्र वहां से हटे और जाम खुला।जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया है। लेकिन छात्रों के प्रदर्शन की वजह से कई घंटों तक पटना-बिहारशरीफ रूट प्रभावित रहा। चाहे वो बख्तियापुर का रास्ता हो या चंडी के रास्ते दोनों रास्तों पर छात्रों ने जाम लगाया था ।