नवादा में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का एलान किया है. नवादा में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच सौ के करीब पहुंच गई है.
बढ़ाया गया लॉकडाउन
नवादा में कोरोना की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन को अगले तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. पहले 10 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसे अब 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. जिले में शनिवार को रिकार्ड 63 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
डीएम को हुआ बुखार
नवादा के डीएम भी बुखार से पीड़ित हैं. जिसके कारण वह 3 दिन से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि डीएम फिलहाल पटना में हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल जिले के डीडीसी वैभव चौधरी को जिला का प्रभार दिया गया है.
कहां कितने मरीज मिले
नवादा में शनिवार को कोरोना के 63 मरीज मिले हैं. जिसमें अकेले नवादा प्रखंड में 45 ,काशीचक में 8, अकबरपुर 1, रजौली 1, नरहट 3, सिरदला 4 और हिसुआ 1 संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.