नालंदा में पुलिस सुस्त है अपराधी मस्त हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की घटना पर लगाम नहीं लग रहा है । सोचिए आम आदमी तो आम आदमी अब मंत्री की बहन भी सुरक्षित नहीं है । ये हाल मुख्यमंत्री के गृह जिले का है । सूबे के कद्दावर नेता और ग्रामीण विकास एवं संसदीय मंत्री श्रवण कुमार की बहन से लूट की घटना सामने आई है ।
इसे भी पढ़ें- बिहारशरीफ के बड़े नेता के घर भीषण डकैती
बेखौफ बदमाशों ने श्रवण कुमार की बहन से 50 हजार रुपये छीन लिए। वारदात दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने चोराबगीचा की रहनेवाली सविता देवी के शरीर पर कुकबत (खुजली वाला पावडर) फेंक दिया और रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये। मंत्री जी की बहन ने दीपनगर थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया है ।
सविता देवी मंत्री श्री कुमार की मंझली बहन हैं और रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका नाती बाहर पढ़ाई करता है। उसी को रुपये भेजने थे। शुक्रवार को उन्होंने बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये निकाली थीं। रुपये को एक बैग में रखकर वो ई-रिक्शा से राणा बिगहा पहुंचीं। ई-रिक्शा से उतरकर सब्जी खरीदने लगी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके के शरीर पर कुछ डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने महिला का बैग छीन लिया और भाग निकले। आसपास के लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये। बैग में उनके घर की चाबी के अलावा दूसरे कागजात भी थे। वारदात के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है । पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा । लेकिन सवाल ये उठता है कि वारदात के बाद ही पुलिस क्योंं जागती है । अगर जिले में मंत्री की बहू-बेटी सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं