बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. साथ ही जेडीयू को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है
RCP सिंह बन सकते हैं मंत्री
इस बीच सूत्रों से खबर है कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू शामिल हो सकती है. पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. उधर, शरद यादव के जेडीयू में शामिल होने की चर्चा भी जोरों पर है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरद यादव को भी वरियता के आधार पर मोदी कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं.
वित्त मंत्री बन सकते हैं फड़णवीस
इस बीच एक खबर और आ रही है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. देवेंद्र फडणवीस को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है .
सीतारमण से छिन सकता है वित्त मंत्रालय
आर्थिक मोर्चे पर लगातार फेल होने के बाद सरकार पर लगातार दवाब बढ़ता जा रहा है । ऐसें बताया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण से वित्त मंत्रालय छीन सकता है. उन्हें वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस वक्त वाणिज्य मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास है । सूत्रों को कहना है कि सीतारमण की जगह देवेंद्र फड़णवीस को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है