जज के बॉडीगार्ड ने पुलिस लाइन में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है । बताया जा रहा है कि सिपाही ने अपने सिर में पिस्टल से गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सिपाही शंभू यादव ने क्यों खुदकुशी की..
सिपाही की पहचान हुई
सुसाइड करने वाले सिपाही की पहचान शंभू कुमार यादव के तौर पर हुई है.. जो नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के रहने वाले थे। उनकी उम्र 49 साल थी.. बताया जा रहा है कि शंभू कुमार एडीजे 6 के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात था।
कहां का है मामला
मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पुलिस लाइन की है.. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली है।
वजह जानने में जुटी पुलिस
मोतिहारी पुलिस ने मृतक सिपाही शंभू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । साथ ही इस बात की छानबीन में जुट गई है कि शंभू यादव ने खुदकुशी क्यों की ?.. पुलिस ने शंभू यादव के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी है ।