नए साल में JDU को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जानिए कौन बनेंगे बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष और क्यों ?

0

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने वाले हैं. इसी के तहत पहले उन्होंने अपने भरोसेमंद और पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. अब प्रदेश अध्यक्ष को भी बदलने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में ही पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा

नए साल में नया प्रदेश अध्यक्ष
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच जेडीयू प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करने वाली है. 10 जनवरी को जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस बार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में युवाओं को भी प्रदेश JDU की कमिटी में जगह मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि पार्टी नए साल में नए कलेवर में दिखेगी.

नीरज बनेंगे नीतीश के हनुमान
बेहद विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए नाम तय कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार को जेडीयू के प्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी। दरअअसल, सामाजिक समीकरण को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी पिछड़ा समुदाय से आने वाले आरसीपी सिंह को दी गई है तो, प्रदेश की जिम्मेदारी किसी अगड़े समुदाय के नेता को दिया जाना है

नीतीश के बेहद करीबी हैं नीरज कुमार
नीरज कुमार को नीतीश कुमार का बेहद करीबी बताया जाता है. वे पार्टी के मुखर प्रवक्ता हैं. पिछली सरकार में नीतीश कुमार ने उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री बनाया था. लेकिन इस बार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. नीरज कुमार भूमिहार जाति से हैं। जब नीतीश कुमार बाढ़ से 1989 में लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तब से नीरज कुमार उनके साथ हैं। वे नीतीश कुमार के लिए नुक्कड़ सभाएं किया करते थे। नीतीश कुमार के विश्वासपात्र भी हैं। इन वजहों से नीरज कुमार के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …