नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन: 7 अफसर जबरन रिटायर, 1 डॉक्टर बर्खास्त

0

नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हुए 50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मियों को जबरन रिटायर करने का निर्णय लिया है. इसके तहत पहली कार्रवाई भी की गई है. जिसके तहत सात इंजीनियरों को जबरन रिटायर कर दिया गया है. इन पर सरकारी कामकाज में खराब परफॉर्मेंस को लेकर कार्रवाई की गई है

किस- किस को जबरन रिटायर किया गया
1. पटना प्रमंडल 2 के योजना कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार
2. पटना संरचना अंचल के कार्यपालक कुमार राजेश
3. भवन निरूपण अंचल 2 के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार
4. सीतामढ़ी अंचल 2 के सहायक अभियंता रवि प्रकाश
5. गया भवन प्रमंडल कनीय अभियंता श्याम सुंदर शर्मा
6. दरभंगा के कनीय अभियंता प्रवीण पंडित
7. भवन निर्माण मुजफ्फरपुर के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार

मेडिकल अफसर की भी छुट्टी
साथ ही कई दिनों से ड्यूटी से गायब रहने वाली गोपालगंज बरौली की मेडिकल अफसर डॉ संजु प्रसाद को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया गया है. पिछले 8 सालों से इनकी अनुपस्थिति दर्ज की जा रही थी.

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खास खबरें

    Leave a Reply

    Check Also

    लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

    2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…