नालंदा में कोरोना से BDO समेत 3 लोगों की मौत..डॉक्टर समेत 156 नए मरीज मिले

0

नालंदा जिला में कोरोना अब कहर बनकर टूटने लगा है । कोरोना की वजह से नालंदा जिला में आज तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बीडीओ भी शामिल हैं। इसके अलावा आज 156 नए मरीज मिले हैं ।

नूरसराय के BDO की मौत
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में नालंदा जिले के नूरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) राहुल चंद्रा की कोरोना से मौत हो गयी है. एक हफ्ते पहले ही वे कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहुल चंद्रा साल 2013 के BPSC 53 वीं बैच के अधिकारी थे। राहुल चंद्रा की पत्नी बैंक में अधिकारी हैं

इसे भी पढ़िए-नालंदा में कोरोना का बड़ा विस्फोट.. DM और डॉक्टर समेत कई अधिकारी कोरोना संक्रमित

कोरोना दो और लोगों की मौत
नूरसराय के बीडीओ के अलावा दो और लोगों की आज कोरोना से मौत हो गई है। जिसमें मानपुर थाना क्षेत्र के नेबाजी बिगहा गांव की रहने वाली 45 साल की कांति देवी शामिल हैं। कांति देवी इलाज के लिए पावापुरी के विम्स अस्पताल में भर्ती थीं। इसके अलावा हरनौत प्रखंड के रुपसपुर गांव के रहने वाले 55 साल के कुकु सिंह की मौत हो गई। उनका इलाज पटना में चल रहा था ।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में कोरोना का कहर.. टीचर और व्यवसायी समेत 4 की मौत..

156 नए मरीज मिले
नालंदा जिला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 156 नए मरीज मिले हैं। जिसमें नूरसराय अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। नालंदा में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज हिलसा में मिले हैं। हिलसा में आज 25 लोग संक्रमित मिले हैं । इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 582 हो गयी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में 7 IPS अफसरों का तबादला.. कुंदन कृष्णन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 7 सीनियर अफसरों का तबादला किया है । जिसमें एक IP…