नालंदा जिला में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके बाद नालंदा जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है । जबकि हार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है ।
इसे भी पढ़िए-ब्रेकिंग न्यूज़: बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी पर हंगामा, मौके पर पहुंचे SP
दुबई से लौटा शख्स
नालंदा जिला में 40 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। बताया जा रहा है कि वो 21 मार्च को दुबई से लौटा था।
#BiharFightsCorona second update of the day.1 more covid-19 positive case in bihar taking the total to 66. 40 year old male from nalanda. came from dubai on 21.3.2020.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 13, 2020
सोहसराय का युवक
बताया जा रहा है कि युवक सोहसराय थाना इलाके के के खासगंज का रहने वाला है।उसकी जांच के बाद कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिलने पर उसे होम क्वारेंटाइन पर रखा गया था। सतकर्ता के तौर पर दो दिन पहले उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। सोमवार की रात सवा नौ बजे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है। उस युवक को रात में ही एनएमसीएच भेजा गया है । जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। वह युवक 22 मार्च को युवक दुबई से लौटा था। क्वारेंटाइन सेंटर पर भी उसे रखा गया था। 11 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि पहले से उस युवक की मॉनिटरिंग की जा रही थी। उस समय कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं थे।
शेखाना से 14 संदिग्ध क्वारंटीन
इससे पहले सोमवार को बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले से 14 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ के दो मोहल्ले पूरी तरह सील,कोरोना के 59 नए संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप
रविवार को आई थी अच्छी खबर
आपको बता दें कि रविवार को नालंदा जिला वासियों के लिए राहत भरी खबर आई थी. क्योंकि नालंदा जिले के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. दोनों ठीक होकर अपने घर लौट गए थे. लेकिन सोमवार को एक और पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे के हाथ पांव फूले हैं