
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई आजादी का जश्न मनाने में मशगूल है तो वहीं एक युवक का सनकपन सामने आया है. जो रेलवे ट्रैक पर पिकअप वैन दौड़ाने लगा. हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
पटना-गया रेल लाइन पर डुमरी स्टेशन के पास एक युवक नशे की हालत में ट्रैक पर पिकअप चला रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
रांची जा रहा था युवक
बताया जा रहा है कि ड्राइवर रोहित कुमार अपने गांव गोढना से रांची जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग डुमरी के पास पहुंचा, उसने गाड़ी रेलवे ट्रैक की तरफ मोड़ दी। वह ट्रैक पर एक करीब एक किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर तारेगना रेल पुलिस के हवाले कर दिया। टायर पंचर होने के बाद पिकअप पलट गया
बड़ा हादसा टला
कोरोना संकट के चलते पटना-गया रेल लाइन पर अभी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। पटना-गया रेल लाइन पर हर थोड़ी देर में ट्रेन गुजरती है। ट्रेनों का परिचालन बंद रहने की वजह से बड़ा हादसा टल गया और युवक की जान बच गई।