पिकअप ड्राईवर ने गुस्से में 13 लोगों को रौंदा.. 6 की मौत.. क्या है पूरा मामला

0

एक ऐसी दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसके सुनकर आपका दिल दहल जाएगा । जब एक पिकअप वैन ड्राइवर ने आपसी रंजिश में 13 लोगों को रौंद डाला। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है ।

क्या है मामला ?
बताया जा रहा है कि पिकअप ड्राईवर सोनू कुमार स्मैक के नशे में धुत था और शाम में उसका गांव में ही विवाद हुआ था. इसके बाद पंचायती कराने के लिए के लिए वार्ड सदस्य के पास भी गया था. वार्ड सदस्य ने समझा बुझाकर उसे लौटा दिया था.

इसे भी पढ़िए-पटना में चला बुलडोजर.. 70 मकान हुए जमींदोज.. जानिए अब कहां चलेगा और क्यों ?

बदला लेने के लिए रौंद डाला
पिकअप ड्राइवर का जिस शख्स से झगड़ा हुआ था । वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर खड़ा था। उधर नशे में धुत सोनू ने अपना पिकअप वाहन निकाला और रोड पर खड़े 13 लोगों को कुचल दिया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिला और एक सात साल का मासूम भी है ।

इसे भी पढ़िए-प्रगति यात्रा पर CM नीतीश.. गुलदस्ता देने में गिरे कई नेता; सेकंड फेज का भी शेड्यूल जारी

कहां की घटना
ये पूरी घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना के ढोकवा गांव की है. इस घटना में जिन लोगों को मौत हुई । उसमें ज्योतिष ठाकुर, अखिलेश कुमार, मनीषा कुमारी, शालू कुमारी, पिंकी देवी और 7 साल का अमरदीप है

क्यों शुरू हुआ विवाद?
गांव वालों के मुताबिक, ये झगड़ा एक बाइक वाले से साइड देने को लेकर हुआ। विवाद के बाद पिकअप का ड्राइवर वापस आया और लोगों को रौंद डाला। वो नशे में धुत था। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद पिकअप ड्राइवर सोनू फरार हो गया ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी.. 32,438 पदों पर भर्ती के लिए कब तक भरे जाएंगे फॉर्म जानिए

RRB Recruitment: भारतीय रेलवे ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को नये साल पर बड़…