चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच पीएम मोदी ने वीबो से अपना नाता तोड़ लिया है । पीएम मोदी ने चाइनीज सोशल साइट वीबो से अलग हो गए हैं ।
For VIP accounts, Weibo has a more complex procedure to quit which is why the official process was initiated. For reasons best known to the Chinese, there was great delay in granting this basic permission: Sources https://t.co/aEtTLxIPFm
— ANI (@ANI) July 1, 2020
पीएम मोदी ने कुछ साल पहले ही वीबो से जुड़े थे. जिसपर उन्होंने 115 पोस्ट किए थे. जिसमें से 113 पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है ।
As soon as the decision was taken to disallow Chinese 59 Apps in India, Prime Minister Narendra Modi decided that he would be quitting Weibo, which he had joined a few years ago: Sources pic.twitter.com/vDnIZwEqyF
— ANI (@ANI) July 1, 2020
क्या है वीबो
भारत में ट्वीटर की तरह चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वीबो . वीबो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. उनका वेरिफाइड अकाउंट है और ढाई लाख के क़रीब फॉलोवर्स हैं. पीएम मोदी ने साल 2015 में वीबो पर अपना अकाउंट खोला था. ये जानकारी पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर भी दी गई थी. भारत ने टिकटॉक, हेलो जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाले ऐप्स को बैन किया है. लेकिन इनमें से वीबो और टिकटॉप पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार भी सक्रिय रही है.
पीएम मोदी से पूछा जा रहा था सवाल
भारत में जिन 59 एप पर पाबंदी लगाई गई थी उसमें से एक वीबो भी था. ऐसे में पीएम मोदी से यह पूछा जा रहा था कि पीएम मोदी अपना अकाउंड क्या डिलीट कर देंगे? चीनी ऐप्स पर बैन लगाए जाने के बाद से वीबो पर पीएम मोदी के अकाउंट पर लोग ग़ुस्से वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
पीएम मोदी की वीबो पर आख़िरी पोस्ट
25 जनवरी को चीन ने अपना नया साल मनाया था. इसी तारीख़ को पीएम मोदी ने चीनी नागरिकों को नए साल की बधाई दी थी.