Breaking News

मच जाता त्राहिमाम, बचा ली सैंकड़ों यात्रियों की जान

0
बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया ।  पटना -मुगलसराय रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान ही पटरी दो टुकड़ों में बंट गई । हालांकि ड्राइवर ने सूझबुझ का परिचय देते हुए तत्‍काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया और एक बड़ा हादसा टला गया। बताया जा रहा है कि बक्सर और चौसा कर बीच 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान अचानक पटरी टूट कर दो भागों में बट गई। उस समय ट्रेन की आखिरी दो-तीन बोगी गुजर रही थी। अचानक तेज झटका लगने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। तब तक ट्रेन टूटी पटरी को क्रॉस कर गई। चालक ने जब चेक किया तो पटरी वहां बुरी तरह से टूटी हुई थी और उसके टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चालक ने तत्काल वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना चौसा स्टेशन को दी, जिसके बाद दानापुर कंट्रोल से अपलाइन पर परिचालन रोकने का आदेश दिया गया। बक्सर से एईएन के नेतृत्व में तकनीकी दल पटरी की मरम्मत के लिए रवाना हो गई है। फिलहाल अपलाइन पर परिचालन बंद है।

By krishna Murari Swami

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खास खबरें

    Leave a Reply

    Check Also

    बिहारशरीफ से गया जा रही थी बस.. करंट लगने से 4 लोगों की मौत.. जानिए पूरा मामला

    एक बड़ी और दुखद खबर नवादा से आ रही है। जहां बिजली की तार की चपेट में आने से चार बस यात्रिय…