बिहार में एक बार फिर प्रचंड ठंड पड़ने वाली है । क्योंकि मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है । जिसके मुताबिक, साउथ और नॉर्थ बिहार के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी किया है । जिसके अनुसार 28 और 29 दिसंबर के नालंदा और पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं। जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी
कहां कहां बारिश
मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है । उसके मुताबिक, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश की संभावना है। इसके अलावा बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/XE6ZbfjF2t
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 27, 2024
पहुंचने वाला है पश्विमी विक्षोभ
मौसम विभाग का कहना है कि ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 27, 2024
किसानों को अलर्ट
मौसम विभाग ने किसान के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है । जिसके मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पर पछुआ हवा का एक ट्रफ बन गया है । जिसकी वजह से शनिवार और रविवार को अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी और बारिश होगी। बारिश के वजह की ठंड और बढ़ेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 26, 2024