लालू ने राहुल-प्रियंका और सोनिया को दिखाया औकात.. ममता के लिए सब तैयार !

0

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है । पहले कांग्रेस नेता ने आरजेडी को आंख दिखाया तो अब आरजेडी के चीफ लालू यादव ने गांधी फैमिली को उसकी औकात बता दिया है । लालू यादव ने इंडिया ब्लॉक को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है ।

लालू ने क्या कहा
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल और प्रियंका गांधी की जगह ममता बनर्जी को तब्बजो दिया है । लालू यादव ने ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है । लालू यादव का कहा है कि कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है. हम ममता का समर्थन करेंगे…ममता बनर्जी को (इंडिया ब्लॉक का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए…हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे.

तेजस्वी ने दिया था बयान
इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया था । तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक का नेतृ्तव करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए.

ममता ने क्या कहा था
दरअसल, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान आया था । ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर करते हुए संकेत था दिया कि अगर मौका मिला तो वो INDIA ब्लॉक की कमान संभालने के लिए तैयार है.

 कांग्रेस ने क्या कहा था
दरअसल, ममता बनर्जी के इस बयान पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान सामने आया था । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल तक ही सीमित है और नेशनल सीनेरियो में ममता बनर्जी की पार्टी और उनका व्यक्तित्व उतना बड़ा नहीं है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के इसी बयान पर लालू यादव का जवाब सामने आया है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में बीजेपी के सीनियर लीडर को झटका.. युवाओं को मिलेगा मौका.. . अब उम्र का लगा बैरियर

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है । इसलिए बीजेपी संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही है। …