राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) के बड़े नेता को हुआ कोरोना.. पटना AIIMS में भर्ती

0

राष्‍ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के एक सीनियर लीडर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

रघुवंश प्रसाद सिंह को कोरोना
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh)कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना की जांच में वे पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) होने की पुष्टि कर दी है.

इसे भी पढ़िए-अजब गजब- शहीद जवान ने पत्नी को फोन कर कहा- मैं अभी जिंदा हूं

सांस लेने में तकलीफ
रघुवंश प्रसाद सिंह निमोनिया से भी पीडि़त हैं. जिसके बाद उन्‍हें पटना एम्‍स के आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) में रखा गया है. देश में कोरोना की महामारी और कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षणों को देखते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था.

इसे भी पढ़िए-देश के सबसे बड़े भविष्यवक्ता बेजान दारूवाला की कोरोना से मौत.. जानिए उनकी भविष्यवाणियां

बीते 2 दिनों से आ रहा था बुखार
सूत्रों के अनुसार, बीते दो दिनों से रघुवंश प्रसाद सिंह का बॉडी टैंपचर 99 से 100 ड्रिग्री सेल्‍सियस के बीच था. स्थानीय डॉक्टरों की सलाह पर बीते दो दिनों से रघुवंश प्रसाद सिंह बुखार कम करने की दवाएं ले रहे थे. बुखार ठीक नहीं होने पर, उन्‍होंने पटना एम्स में मेडिसिन के HOD डॉ रवि कीर्ति से बात की. डॉ. कीर्ति ने उन्‍हें पटना एम्‍स आने की सलाह दी.

इसे भी पढ़िए-कोरोना मरीज को अस्पताल ने थमाया 8 करोड़ 14 लाख का बिल.. मरीज ने क्या कहा

हालत में तेजी से हो रहा है सुधार
रघुवंश प्रसाद के करीबी बताते हैं कि AIIMS में इलाज शुरू होने के बाद उन्हें दोबारा बुखार नहीं आया है और उनकी हालत अब सामान्य है. AIIMS में मेडिसिन के HOD डॉ रवि कीर्ति की देखरेख में ही रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़िए-तेजस्वी यादव ने पूछे 8 सवाल, 15 साल बनाम 15 साल का मुद्दा गरमाया

राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव ने फोन की बात
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलने के लिए एम्‍स जाने वाले थे. सूत्रों के अनुसार, एम्‍स के लिए रवाना होने से पहले तेजस्‍वी यादव की पटना एम्‍स के डायरेक्‍टर से फोन पर बात हुई. बातचीत के दौरान, एम्‍स के डायरेक्‍टर ने कहा कि चूंकि रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है, ऐसे में उनसे मिलना फिलहाल उचित नहीं होगा. वहीं, दोपहर बात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव ने फोन पर रघुवंश प्रसाद सिंह से बातचीत कर उनके हालचाल लिए हैं.

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …