नालंदावासियों को सुकून देने वाली खबर

0

नालंदा जिलावासियो के लिए ये खबर सुकून देने वाली है। घर के बूढ़े बुजुर्गों के इलाज के लिए उन्हें अब पटना या दिल्ली ले जाने की जरुरत नहीं होगी । बल्कि उनका इलाज बिहारशरीफ में होगा । इसके लिए सदर अस्पताल ने कमर कस ली है । बिहारशरीफ सदर अस्पताल ने सीनियर सिटीजन यानि बुर्जुगों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने का फैसला लिया है । इसके लिए सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन वार्ड बनाया जा रहा है । सीनियर सिटीजन वार्ड में शुरुआती दिनों में  10 बेड । ताकि बुजुर्ग मरीजों का अच्छे से इलाज और देखभाल किया जा सके। सीनियर सिटीजन वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।   ये वार्ड पूरी तरह से एयरकंडीशन होगा। वार्ड में बाथरुम, पीने का पानी, 24 घंटे डॉक्टर, नर्स और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती रहेगी। साथ ही सीनियर सिटीजन के चेकअप की पूरी व्यवस्था भी इसी वार्ड में रहेगी ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार का कहना है कि वार्ड का निर्माण कार्य पूरा होते ही इसे बुजुर्गों के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था नहीं होने की वजह से बुजुर्ग मरीजों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है । उन्हें होने वाली बीमारियों की जांच के लिए समुचित व्यवस्था का भी अभाव है । ऐसे में बिहारशरीफ सदर अस्पताल की एक पहल अच्छी है । जिलावासियों को अपने घर के मुखिया की इलाज के लिए अब पटना और दिल्ली जाने की शायद जरूरत न पड़े

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…