45 दिन बाद किन-किन चीजों की दुकानें खुली.. पटना के लिए अलग शर्तें

0

पिछले लगभग डेढ़ महीनों के लॉकडाउन (Lockdown) बाद दुकानें खोलने के निर्देश जारी हुआ है. हालांकि कई शर्तों के साथ दुकानें खोली गई हैं


किन- किन चीजों की दुकानें खुली

1. बिजली के उपकरण जैसे पंखा,कूलर,एयर कंडीशनर्स की बिक्री और मरम्मत की दुकानें
2. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस और बैट्री की बिक्री एवं मरम्मत की दुकानें
3.ऑटोमोबाइल्स, टायर एवं ट्यूब, मोबिल जिसमें यानि बस, ट्रक,कार, जीप, मोटसाइकिल और स्कूटर समेत कई दुकानें
4.निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित दुकानें जैसे सीमेंट, बालू, स्टील, पत्थर, ईंट, गिट्टी आदि की दुकानें
5.हार्डवेयर की दुकानें जैसे प्लास्टिक पाइप, सैनिटरी फिटिंग,लोटा,पेंट, शटरिंग आदि की दुकानें
6. प्रदूषण जांच केंद्र

कौन कौन सी दुकानें अलटरनेट खुलेगी
ऑटोमोबाइल, स्पेयर पार्टस की दुकानें को अलटरनेट खोलने का आदेश मिला है . यानि एक दिन छोड़कर दूसरे दिन खुलेगी. हालांकि गैरज और वर्कशॉप की दुकानें रोजाना खुलेगी

पटना के लिए अलग नियम
पटना में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुकाने खोलने के निर्देश जारी किया है. शॉपिंग मॉल (Shopping Mall), मार्केट कॉम्प्लेक्स (Market Complex) की दुकानें नही खुलेंगी. सभी दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी. पटना के 14 कंटेनमेंट जोन जो कोरोना प्रभावित ही वहां पर फिलहाल कोई दुकाने नही खुलेंगी. आने वाले शुक्रवार से दुकानें खोलने का नियम होगा लागू हो जाएगा.

शर्तों के साथ ही खुली दुकानें
पटना डीएम ने दुकानें खोलने के निर्देश के साथ सख्ती का निर्देश भी जारी किया गया है. इसके तहत सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा. जो भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करेंगे उनकी दुकाने बंद करवा दी जाएंगी. इसके अलावा सभी प्राइवेट संस्थान 33 प्रतिशत कर्मचरियों के साथ खोली जा सकती है.

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …