श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची बिहार, 6 प्रवासी मजदूरों में कोरोना के लक्षण

0
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घरवापसी जारी है । श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दूसरे राज्यों से मजदूरों को बिहार लाया जा रहा है । ऐसी एक ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी से बिहार पहुंची
खगड़िया पहुंची ट्रेन
हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन खगड़िया जंक्शन पहुंच गई है। जिसमें 1267 प्रवासी श्रमिक आज आए हैं। जिसमें अलग-अलग जिलों के मजदूर हैं.
आधा दर्जन मजदूरों में कोरोना के लक्षण
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजदूरों को ट्रेन से उतारा गया और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई । इस दौरान आधा दर्जन प्रवासी मजदूरों में कोरोना का लक्षण पाया गया है। लिहाजा सभी संदिग्ध को खगड़िया सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
बसों से भेजे जा रहे हैं मजदूर
प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी के लिए खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष खुद रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आज आने वाले श्रमिकों में खगड़िया जिले के एक भी श्रमिक नहीं हैं।सभी पूर्णिया, अररिया  और किशनगंज का है। जिन्हें बस से संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है।
किराया नहीं देना पड़ा
रेवाड़ी से खगड़िया पहुंचे मजदूरों का कहना है कि वे घर पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनसे किराया नहीं लिया गया है।
Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…