बिहार की बेटी ने देश को दिलाया सोना

0

बिहार की एक और बेटी ने देश का नाम रोशन किया है । 26 साल की महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के डबल ट्रैप स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा है. उन्होंने शूट-ऑफ में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स को एक अंक से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. उन्होंने कुल 98 अंक हासिल कर भारत की झोली में 12 स्वर्ण पदक डाला. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में ग्लोस्गो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गयी थीं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी हैं श्रेयसी

श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई की रहनेवाली हैं, वो पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. श्रेयसी सिंह इससे पहले भी कई पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं. श्रेयसी की मां पुतुल कुमारी बांका की सांसद भी रही थीं. श्रेयसी राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाली बिहार की अकेली खिलाड़ी हैं. सोना जीतने पर राष्ट्रपति ने ट्‌वीट कर उन्हें बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्‌वीट किया-श्रेयसी सिंह को बधाई. पूरे देश को उनपर गर्व है.नालंदा लाइव डॉट कॉम भी बिहार की इस बेटी को जिलावासियों और राज्यवासियों की ओर से ढेर सारी बधाई देता है ।

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया

श्रेयसी सिंह का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स तीन राउंड से आगे चल रही थीं. लेकिन, चौथे राउंड में वह मात्र 18 अंक ही हासिल कर सकीं. इससे एम्मा कॉक्स और भारत की श्रेयसी दोनों का अंक बराबर हो गया. इसके बाद शूट ऑफ में ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं. वहीं, श्रेयसी सिंह ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाते हुए गोल्ड पर कब्जा जमा लिया. शूटिंग में यह भारत का चौथा स्वर्ण पदक है.

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खास खबरें

    Leave a Reply

    Check Also

    हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

    इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …